पोटका: पोटका प्रखंड के हल्दी पोखर में उर्दू स्कूल में झामुमो ने एक बैठक की। इस बैठक में झामुमो के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। शनिवार को हुई इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की गई। कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वह अपने बूथ पर नजर रखें। बैठक के मुख्य अतिथि पोटका के विधायक संजीव सरदार थे। गौरतलब है कि झारखंड में नवंबर या दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। झामुमो भी तैयारी में जुट गया है। पोटका से विधायक संजीव सरदार के अलावा पू्र्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन भी टिकट पाने वालों की कतार में लग गए हैं। भाजपा से पूर्व विधायक मेनका सरदार तो टिकट की लाइन में हैं ही। खूंटी से लोकसभा चुनाव हारने वाले अर्जुन मुंडा की भी पोटका विधानसभा सीट पर नज़र है। इसके अलावा कई भाजपा छुटभैया नेता भी टिकट पाने के लिए हाथ पैर मारने में जुट गए हैं।
Jamshedpur news Jharkhand news, Jharkhand political news, JMM held a meeting in Haldi Pokhar of Potka block, NewsBee political news, potka political News, strategy for assembly elections prepared, तैयार हुई विधानसभा चुनाव की रणनीति, पोटका प्रखंड के हल्दी पोखर में झामुमो ने की बैठक, पोटका प्रखंड राजनीतिक समाचार, पोटका विधानसभा क्षेत्र समाचार