न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव की अध्यक्षता में गुरुवार को साकची में झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई है। 14 मार्च से 3 अप्रैल तक दसवीं की परीक्षा चलेगी और 14 मार्च से 5 अप्रैल तक इंटर की परीक्षा चलेगी। दसवीं की परीक्षा में 26 हजार 237 परीक्षार्थी और इंटर की परीक्षा में 24 हजार 702 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए 46 जोनल मजिस्ट्रेट और 101 स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। 73 परीक्षा केंद्रों पर दसवीं की परीक्षा और 29 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा होगी। बैठक में एसडीओ घाटशिला, एसडीओ धालभूम समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें –कपाली ओपी के कमारगोड़ा के पास स्वर्णरेखा नदी में मिला किशोर का शव, जांच में जुटी पुलिस
14 मार्च से है परीक्षा, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand Board's 10th and 12th examination under the chairmanship of the meeting held for the successful conduct of the examination from March 14, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, डीसी की अध्यक्षता में झारखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षा के सफल संचालन को लेकर हुई बैठक