Home > Jamshedpur > माझी परगना महाल व ओल चिकी बैसी के झारखंड बंद का ग्रामीण इलाकों में व्यापक असर, सड़कें व रेलवे ट्रैक जाम, आवागमन बाधित

माझी परगना महाल व ओल चिकी बैसी के झारखंड बंद का ग्रामीण इलाकों में व्यापक असर, सड़कें व रेलवे ट्रैक जाम, आवागमन बाधित

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आदिवासी स्वशासन व्यवस्था माझी परगना महाल और ओलचिकी हूल बैसी के झारखंड बंद का जिले के ग्रामीण इलाकों में व्यापक असर हुआ है। इन दोनों संगठनों के हजारों कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं। सड़कें जाम कर दी गई हैं। कई जगह रेलवे ट्रैक भी जाम किया गया है। जमशेदपुर में मानगो पुल पर जाम लगाया गया है। सोनारी पुल भी बंद किया गया है। मानगो ब्रिज जाम कर दिया गया। इसके बाद मानगो पुल भी जाम कर हो गया। इसके अलावा करनडीह में भी चक्का जाम है। बंद समर्थकों की मांग है की केजी से पोस्टग्रेजुएट तक संताली भाषा के लिए ओलचिकी लिपि का प्रयोग हो। संताली भाषा को राज्य की प्रथम राजभाषा बनाया जाए। संताली शिक्षकों की बहाली हो और संताली एकेडमी का गठन किया जाए।
इसे भी पढ़ें – साकची बाजार में झंडा चौक पर कई दिनों से फटी है सीवर लाइन, ठीक नहीं करा रहा टाटा स्टील यूआईएसएल

You may also like
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!