जमशेदपुर पश्चिम के विधायक स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को सरायकेला के सदर अस्पताल में मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। यह टीकाकरण अभियान 0 से 5 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए है। इस मौके पर स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह टीकाकरण बच्चों को 11 तरह की जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए अनिवार्य है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि वह 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को टीका जरूर लगवाएं। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देशन में जिले में विकास कार्यों को गति मिलेगी और अभियान भी सफल होगा।