जमशेदपुर : शहर के अभिनेता एवं रंगकर्मी विवेक विशाल सिंह बॉलीवुड फिल्म “बधाई हो बेटी हुई है” में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे। यह फिल्म 29 मार्च को देश के चर्चित ओटीटी प्लेटफार्म Zee5 पर रीलीज कर दी गई है। ज्ञात हो कि यह फिल्म पहले देश के कई चुनिंदा थियटरों में प्रदर्शित एवं सराही जा चुकी है। अब दर्शकों के बृहद समूह को ध्यान में रखकर Zee5 प्लेटफार्म पर रिलीज की जा रही है।
यह फिल्म महिला सशक्तिकरण एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विजन पर आधारित है। इसमें मध्यमवर्गीय परिवार में पली-बढ़ी एवं भ्रष्ट तंत्र से संघर्ष करती एक सफल बेटी की कहानी को दर्शाया गया है। इस फिल्म को झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में महिला सशक्तिकरण फिल्म सम्मान का अवार्ड मिल चुका है। फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री जयाप्रदा, यामिनी स्वामी, कमाल मालिक, दिलीप सेन, अनुपम श्याम, आयमन सेठ एवं झारखंड के जयंत मिश्रा, मनीष चौधरी एवं जमशेदपुर से विवेक विशाल सिंह शामिल हैं।
काशीडीह के लाइन नंबर 13 के रहने वाले हैं विवेक विशाल
एंड टीवी के क्राईम शो ‘मौका-ए-वारदात’ और दूरदर्शन के शो ‘सलाम इंडिया’ से अपनी पहचान बनाने वाले काशीडीह लाइन नंबर-13 निवासी अभिनेता विवेक विशाल सिंह नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज ‘खाकी-द बिहार चैप्टर’, ‘इंस्पेक्टर सुखदेव’ और हाल ही में रिलीज KLIKK ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज “36 घंटे” में एक दबंग नेता की मुख्य भूमिका में नजर आ चुके हैं। वेबसीरीज एके-47 एवं आगामी बॉलीवुड फिल्म वर्चस्व में भी नजर आएंगे।