जमशेदपुर: कदमा के उलियान में वीणा पानी रोड पर हनुमान वाटिका के नजदीक ऑनलाइन प्ले ऐप ‘राजश्री’ के जरिए जुआ खिलाया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस ने यहां छापामारी की है। पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें राम जन्म नगर काली मंदिर के पास रहने वाला कुणाल चटर्जी, कदमा के बीएच एरिया रोड नंबर 7 का रहने वाला कार्तिक नाग और उलियान में जुस्को टाउन इंजीनियरिंग ऑफिस के पीछे रहने वाला अभिमन्यु महतो हैं।
इनके पास से 7010 रुपए और चार स्मार्टफोन बरामद हुए हैं। अलबत्ता, पुलिस जुआ खेलाने वालों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। लोगों का कहना है कि जब तक जुआ खेलाने वाले गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक यहां जुआ होता रहेगा। जुआ खेलने वालों की गिरफ्तारी से अपराध खत्म होने वाला नहीं है। इलाके के लोगों का कहना है कि यहां ‘राजश्री’ ऐप के जरिए कई महीनों से जुआ खिलाया जा रहा था। इसकी शिकायत बराबर पुलिस से की जा रही थी। लेकिन स्थानीय पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। बाद में लोगों ने आला अधिकारियों से शिकायत की तब कार्रवाई हुई है। उस पर भी जुआ खेलाने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।