जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में अब लगातार 2 दिन छुट्टी रहेगी। रविवार को छुट्टी रहती है। सोमवार 13 मई को कंपनी ने ब्लॉक क्लोजर ले लिया है। क्लोजर का आदेश भी जारी कर दिया है। सोमवार को ब्लॉक क्लोजर के चलते अब कंपनी के कर्मचारियों को रविवार और सोमवार 2 दिन छुट्टी मिल जाएगी। सोमवार को ब्लॉक क्लोजर रहेगा। ब्लॉक क्लोजर वाले दिन कर्मचारियों को आधे दिन का वेतन मिलेगा। जिन लोगों को काम पर बुलाया जाएगा। उन्हें अलग से आदेश जारी किया जाएगा। टाटा मोटर्स यूनियन के साथ हुए समझौते के आधार पर ब्लॉक क्लोजर लेता है।
company issued order, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: There will be block closure in Tata Motors on Monday, Jamshedpur: टाटा मोटर्स में सोमवार को रहेगा ब्लॉक क्लोजर, Tata motors block closer, TATA motors News, Tatanagar News, कंपनी ने जारी किया आदेश, जमशेदपुर खबर, जमशेदपुर न्यूज़, जमशेदपुर समाचार, टाटा मोटर्स कंपनी, टाटा मोटर्स खबर, टाटा मोटर्स ब्लाक क्लोजर