जमशेदपुर: टेल्को थाना पुलिस ने 25 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। जिन दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है वह गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा नई बस्ती का रहने वाले संजय गोराई और बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 6 ज्ञानदीप स्कूल के पास का रहने वाला राजेश तंतुबाई हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि टेल्को के मिलेनियम पार्क साईं मंदिर के पास यह दोनों घूम-घूम कर ब्राउन शुगर बेच रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने पर टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे। इनको दौड़ा कर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर इनके पास से 25 पुड़िया ब्राउन शुगर मिली। पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने में प्रयोग की जा रही पल्सर बाइक और उनके दो स्क्रीन टच मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है।