Home > Crime > Jamshedpur Robbery : बिष्टुपुर में कारोबारी के घर डकैतों ने बोला धावा, लाखों के जेवरात लूटकर हुए फरार

Jamshedpur Robbery : बिष्टुपुर में कारोबारी के घर डकैतों ने बोला धावा, लाखों के जेवरात लूटकर हुए फरार

Jamshedpur: (Jamshedpur Robbery) बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के पीछे रहने वाले रमेश कांवटिया के घर डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। डकैत रात लगभग 8:00 बजे रमेश कांवटिया के घर पहुंचे और पार्सल होने का बहाना बनाकर दरवाजा खुलवाया। इसके बाद अंदर पहुंचकर रमेश कांवटिया और उनकी पत्नी अंजू कांवटिया के हाथ पैर बांध दिया और उन्हें कमरे में ले गए।

Jamshedpur Robbery में बदन से उतरवा लिया जेवर 

अंजू कांवटिया के बदन पर जितने भी गहने थे सब उतार लिए। इनमें चूड़ी, सोने की चेन आदि शामिल है। इसके बाद मंदिर में रखा चांदी का सामान और चांदी का बर्तन भी पार ( Jamshedpur Robbery) कर दिया। अंजू कांवटिया ने बताया कि बदमाश उनसे वार्डरोब की चाबी मांग रहे थे। उन्होंने कहा की चाबी उनके बेटों के पास है। उनके बेटे थोड़ी ही दूर पर रहते हैं।

इसे भी पढ़ें – Transporter Murder Case : मानगो में ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या, कैसे हुई वारदात बता रहे प्रत्यदर्शी

पांच डकैतों ने अंजाम दी घटना 

अंजू कांवटिया ने बताया कि बदमाश एक करोड़ रुपए मांग रहे थे। बाद में वह लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। अंजू कांवटिया और रमेश कांवटिया के बयान नोट किए गए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। बिष्टुपुर थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। अंजू कांवटिया ने पुलिस को बताया कि बदमाशों की संख्या 5 थी। सभी घर से पैदल ही भागे हैं।

शहर में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ 

गौरतलब है कि जमशेदपुर में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। इस वजह से आम लोगों में दहशत फैल रही है। पुलिस अधिकारियों की लापरवाही से झामुमो सरकार की बदनामी हो रही है। रविवार को ही मानगो में एक ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। अब देखना है कि पुलिस इस चुनौती को स्वीकार करती है या नहीं। लेकिन, हत्या और लूट की घटना से शहर में दहशत फैल रही है। 

You may also like
Bike Thieves : सीताराम डेरा इलाके में बाइक चोर गिरोह के तीन किशोर पकड़े गए
Sidgora Extortion : वसूली करने वाले रंगदार को दुकानदारों ने पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jubilee Park Accident : वैगनआर की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड की मौत, कंफ्यूजन में पुलिस
टेल्को पुलिस ने मिश्रा बागान में एक वाहन पर फायरिंग करने के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!