Home > Jamshedpur > Jamshedpur Ramzan : धतकीडीह और गैरेज लाइन में हुई इफ्तार पार्टी +VDO

Jamshedpur Ramzan : धतकीडीह और गैरेज लाइन में हुई इफ्तार पार्टी +VDO

Jamshedpur : (Jamshedpur Ramzan) धतकीडीह और गैरेज लाइन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। धतकीडीह में आयोजित इफ्तार पार्टी में शहर के बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। सभी ने इफ्तार किया। इफ्तार के बाद नमाज पढ़ी गई।

इसे भी पढ़ें – Climate Study : करीम सिटी कॉलेज में आकाशीय एवं मौसम अवलोकन पर वेबीनार

Jamshedpur Ramzan : गैरेज लाइन में हर साल होती है इफ्तार पार्टी

Jamshedpur Ramzan : गैरेज लाइन में इफ्तार करते लोग

Jamshedpur Ramzan : गैरेज लाइन में इफ्तार करते लोग

इसी तरह गैरेज लाइन में भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। गैरेज लाइन में आयोजित इफ्तार पार्टी में गैरेज लाइन के सभी मिस्त्री शामिल हुए। इसमें सभी धर्म और वर्ग के मिस्त्री शामिल थे।

बापी नायक ने बताया कि गैरेज लाइन में सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं। रामनवमी, ईद, रमज़ान आदि के मौके पर आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी में सभी लोग शामिल हुए। सब ने इफ्तार किया। उन्होंने कहा कि हर साल गेरैज लाइन में इफ्तार पार्टी का आयोजन होता है। गैरेज लाइन के मिस्त्री मिलकर यह आयोजन करते हैं।

You may also like
Jamshedpur Court News : गोलमुरी के नसीम बेग हत्याकांड में आया फैसला, सभी आरोपी बरी
Jamshedpur Arms Paddler : पुलिस ने जमशेदपुर से आर्म्स पैडलर को किया गिरफ्तार, पिस्तौल व मरम्मत का सामान बरामद
Jamshedpur Crime : हत्या के केस में जेल से छूटने के बाद इलाके में दहशत फैला रहा था बदमाश, कदमा में साथी संघ धराया
Potka Petrol pump Loot : हाता चौक पर एचपी पेट्रोल पंप से ₹25000 की लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतर राज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार + VDO

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!