Home > Jamshedpur > Jamshedpur Ramzan : धतकीडीह और गैरेज लाइन में हुई इफ्तार पार्टी +VDO

Jamshedpur Ramzan : धतकीडीह और गैरेज लाइन में हुई इफ्तार पार्टी +VDO

Jamshedpur : (Jamshedpur Ramzan) धतकीडीह और गैरेज लाइन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। धतकीडीह में आयोजित इफ्तार पार्टी में शहर के बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। सभी ने इफ्तार किया। इफ्तार के बाद नमाज पढ़ी गई।

इसे भी पढ़ें – Climate Study : करीम सिटी कॉलेज में आकाशीय एवं मौसम अवलोकन पर वेबीनार

Jamshedpur Ramzan : गैरेज लाइन में हर साल होती है इफ्तार पार्टी

Jamshedpur Ramzan : गैरेज लाइन में इफ्तार करते लोग

Jamshedpur Ramzan : गैरेज लाइन में इफ्तार करते लोग

इसी तरह गैरेज लाइन में भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। गैरेज लाइन में आयोजित इफ्तार पार्टी में गैरेज लाइन के सभी मिस्त्री शामिल हुए। इसमें सभी धर्म और वर्ग के मिस्त्री शामिल थे।

बापी नायक ने बताया कि गैरेज लाइन में सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं। रामनवमी, ईद, रमज़ान आदि के मौके पर आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी में सभी लोग शामिल हुए। सब ने इफ्तार किया। उन्होंने कहा कि हर साल गेरैज लाइन में इफ्तार पार्टी का आयोजन होता है। गैरेज लाइन के मिस्त्री मिलकर यह आयोजन करते हैं।

You may also like
Jharkhand Helicopter Service : झारखंड और बिहार में निजी हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत
Patamda Road Accident : टेंपो और बाइक की टक्कर में तीन की मौत, कई घायल
Sakchi Gurudwara Election : बैसाखी पर होगी प्रक्रिया की शुरुआत, आरोपों पर मचा घमासान
Sikh Cricket Tournament : सिख युवाओं के लिए क्रिकेट लीग का दूसरा संस्करण 7 अप्रैल से शुरू

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>
error: Content is protected !!