जमशेदपुर: चुनाव की हर गतिविधि पर माइक्रो आब्जर्वर नजर रखेंगे. माइक्रो आब्जर्वर को मतदान केंद्र पर 25 मई को सुबह कम से कम 50 माक पोल वोट करना है। माइक्रो आब्जर्वर अपनी रिपोर्ट सीधे प्रेक्षक को सौंपेंगे. सामान्य प्रेक्षक माइक्रो आब्जर्वर की निगरानी रखेंगे। सभी माइक्रो आब्जर्वर को एक्सएलआरआई में ट्रेनिंग दी गई। उन्हें बताया गया कि मतदान की तारीख से 1 दिन पहले सभी माइक्रो आब्जर्वर को अपने डिस्पैच सेंटर पर पहुंचना है। जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी और जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मी बिष्टुपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज से रवाना होंगे। घाटशिला, बहरागोड़ा और पोटका विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मी करनडीह के एलबीएसएम कॉलेज से रवाना होंगे। सभी माइक्रो आब्जर्वर को अपनी मतदान टीम के साथ रवाना होकर क्लस्टर पहुंचना है और फिर सुबह तड़के मतदान केंद्र पहुंचना है। मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी का जायजा लेना है। मतदान कर्ता की मौजूदगी है या नहीं, अमिट स्याही है या नहीं। मतदाता रजिस्टर और मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण करना है। मतदान खत्म होने के बाद माइक्रो आब्जर्वर सीधे फॉर्म भर कर रिसीविंग सेंटर पहुंचेंगे और वहां इसे सौंपेंगे। माइक्रो आब्जर्वर को फॉर्म भरने का तरीका बताया गया। उन्हें बताया गया कि पूरे मतदान प्रक्रिया में माइक्रो आब्जर्वर की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति क्रिटिकल बूथ पर की गई है। माइक्रो आब्जर्वर से कहा गया कि अगर मतदान में किसी भी तरह की रुकावट आती है। तो फौरन अपने आला अधिकारियों और कंट्रोल रूम को इसकी खबर देंगे। ट्रेनिंग के दौरान माइक्रो आब्जर्वर को मतदान स्थल पर कैसे तैयारी करनी है। इसकी जानकारी दी गई। मतदान दल के पीठासीन अधिकारी, अन्य मतदान कर्मियों के काम, मतदाता पर्ची, मतपत्र लेखा, माक पोल, वीवीपैट, माकपोल के बाद सीआरसी और फिर सीलिंग की कार्रवाई के बारे में भी उन्हें बताया गया।
from conducting mock polls at the polling station, Jamshedpur loksabha election news, Jamshedpur Parliamentary election: Micro observers will be responsible for every election activity, Jamshedpur Parliamentary election: मतदान केंद्र पर माक पोल कराने से लेकर चुनाव की हर गतिविधि की जिम्मेदारी निभाएंगे माइक्रो आब्जर्वर, Jharkhand loksabha election news, News Bee news, to conducting at least 50 mock poll votes in VVPAT., जमशेदपुर लोकसभा चुनाव समाचार, झारखंड लोकसभा समाचार, वीवीपीएटी में कराएंगे काम से कम 50 माक पोल वोट