जमशेदपुर: गोलमुरी के नियोजन कार्यालय में एक मॉडल कैरियर सेंटर बनाया जाएगा। इस मॉडल कैरियर सेंटर में युवाओं को एक छत के ही नीचे कैरियर काउंसलिंग के साथ ही रोजगार परक प्रशिक्षण, लाइब्रेरी आदि सुविधाएं मिलेंगी। यहां कैरियर काउंसलिंग के लिए अलग से काउंसलर रूम बनेगा। एक आईटी लैब होगा। युवक युवतियों को रोजगार दिलाने के लिए इसे गैर सरकारी संस्थानों से भी जोड़ा जाएगा। मॉडल कैरियर सेंटर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। गुरुवार को डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने गोलमुरी स्थित नियोजन कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि यहां जितने भी रजिस्टर्ड छात्र-छात्राएं हैं। उन्हें स्थानीय कंपनियों में जॉब फेयर के जरिए प्लेसमेंट देने की कवायद शुरू की जाएगी। नियोजन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह स्थानीय कंपनियों से समन्वय स्थापित कर उनकी जरूरत को समझें। ताकि युवाओं को उससे जुड़ा रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जा सके। राज्य सरकार की नई नियोजन नीति में 75 फ़ीसदी स्थानीय को रोजगार में प्राथमिकता देने का प्रावधान है। ऐसे में युवाओं को हुनरमंद बनाया जाएगा। निरीक्षण के मौके पर डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के साथ जिला जनसंपर्क अधिकारी रोहित कुमार और जिला नियोजनालय अधिकारी आदि मौजूद रहे।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Model career center will be built in the planning office of Golmuri, Jamshedpur: गोलमुरी के नियोजन कार्यालय में बनेगा मॉडल कैरियर सेंटर, Jamshesdpur administrative News, Jharkhand News, library and training under one roof., Newsbee news, there will be facility of career counselling, एक छत के नीचे कैरियर काउंसलिंग, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, लाइब्रेरी व ट्रेनिंग की होगी सहूलियत