जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में मजदूरों से 8 घंटे की बजाय 8:30 घंटा प्रतिदिन काम लिया जा रहा है। यह श्रम कानून का उल्लंघन है। यह सिलसिला कई महीने से चल रहा है। टेल्को वर्कर्स यूनियन इसके खिलाफ लगातार आवाज उठाता रहा है। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि के कान पर जूं नहीं रेंगी। लोकसभा चुनाव में टेल्को इलाके में इंडिया गठबंधन का प्रचार प्रसार कर रहे विधायक समीर मोहंती पहुंचे तो टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं ने उनसे इस मामले में शिकायत की। इसके बाद विधायक समीर मोहंती ने फैक्ट्री इंस्पेक्टर को फोन किया और टाटा मोटर्स में 8:30 घंटा प्रतिदिन मजदूरों से काम लेने का सिलसिला बंद करने को कहा है। अब देखना है कि चुनाव संपन्न होने से पहले विधायक समीर मोहंती मजदूरों से टाटा मोटर्स में 8:30 घंटा प्रतिदिन काम करने का सिलसिला रोक पाने में सफल होते हैं या नहीं। विधायक समीर मोहंती ने टेल्को वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों उपाध्यक्ष आकाश दुबे, महामंत्री प्रकाश कुमार और सदस्य हर्षवर्धन से वादा किया है कि वह टाटा मोटर्स में मजदूरों से जो अतिरिक्त काम लिया जा रहा है उस पर रोक लगवाएंगे।
Jamshedpur: MLA Sameer Mohanty called the factory inspector regarding taking work from workers for 8:30 hours per day in Tata Motors., Jamshedpur: टाटा मोटर्स में 8:30 घंटा प्रतिदिन मजदूरों से काम लेने के मामले में विधायक समीर मोहंती ने फैक्ट्री इंस्पेक्टर को किया फोन, Jharkhand News, Tatanagar News, जमशेदपुर जमशेदपुर समाचार, जमशेदपुर समाचार झारखंड समाचार, झारखंड समाचार, झारखंड समाचार Jamshedpur news