Home > Jamshedpur > Jamshedpur lawyers Defence :  भगवान बजरंगबली जयंती पर अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने की पूजा-अर्चना, लॉयर्स डिफेंस की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Jamshedpur lawyers Defence :  भगवान बजरंगबली जयंती पर अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने की पूजा-अर्चना, लॉयर्स डिफेंस की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

जमशेदपुर : (Jamshedpur Lawyers Defence) चैत्र मास की पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान बजरंगबली के जन्मोत्सव के शुभ दिन अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने शनिवार को सुबह बाबा बैजनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने भारत के अधिवक्ताओं सहित सभी मित्रों के कल्याण की कामना की। पूजा के उपरांत अधिवक्ता झा देवघर के लिए प्रस्थान कर गए। (Jamshedpur Lawyers Defence)

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Bar Association : जमशेदपुर जिला बार संघ द्वारा हिंदू नववर्ष व रामनवमी पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

Jamshedpur Lawyers Defence : मीटिंग में हुआ अधिवक्ताओं का जुटान

इससे एक दिन पूर्व, 11 अप्रैल 2025 को लॉयर्स डिफेंस की एक महत्वपूर्ण बैठक पुराने कोर्ट भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता नीरज कुमार ने की। बैठक में लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव, नवीन प्रकाश, अक्षय कुमार झा, विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार, रविंद्र कुमार, सिकंदर सिंह, अच्युतानंद बारिक, असित कुमार दत्ता, विद्युत नदी समेत कई अधिवक्ता शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें – Sidgora Murder: घर से शराब पीने की बात कह कर निकले युवक का नदी से शव बरामद, हत्या की आशंका

समरसता दिवस के रूप में मनेगी अंबेडकर जयंती

बैठक में यह निर्णय लिया गया कइ 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर समरसता दिवस के रूप में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम साकची, में सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। संगोष्ठी का विषय होगा — “आज के परिवेश में अधिवक्ताओं की समस्या और समाधान”। लॉयर्स डिफेंस संगठन द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी में अधिवक्ताओं के समक्ष आने वाली व्यावहारिक दिक्कतों पर गंभीर मंथन किया जाएगा और उनके समाधान हेतु ठोस सुझाव तैयार किए जाएंगे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!