Jamshedpur: (Jamshedpur KarniSena Leader Murder) करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की बालीगुमा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा में उनका शव रविवार को देर रात मिला। पुलिस ने रात 11:30 बजे बताया कि विनय सिंह का शव एक खेत में मिला है। शव के पास पिस्तौल और उनकी स्कूटी भी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने डिमना चौक पर नेशनल हाईवे 33 को जाम कर दिया है। Jamshedpur KarniSena Leader Murder)
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Crime : रूहीडीह में आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल की इंचार्ज पर कुदाल से हमला +VDO
Jamshedpur KarniSena Leader Murder : मोबाइल लोकेशन से मिला शव

Jamshedpur KarniSena Leader Murder : विनय सिंह का शव
एमजीएम थाना पुलिस ने बताया कि विनय सिंह मानगो के सहारा सिटी के रहने वाले हैं। वह सुबह 11:30 बजे घर से निकले थे। इसके बाद उनका पता नहीं चल पा रहा था। परिवार के लोगों ने पुलिस को मोबाइल नंबर देकर उनका लोकेशन पता लगाने को कहा। पुलिस ने लोकेशन पता लगाया तो विनय सिंह की डेड बॉडी बालिगुमा में खेत में मिली। उनका शव नेशनल हाईवे 33 से लगभग ढाई सौ मीटर अंदर खेत के पास मिला है। शव के पास एक पिस्तौल, एक स्कूटी, उनका मोबाइल और शराब की बोतल मिली है, जिससे मामला काफी पेचीदा हो गया है।
गरमाया शहर का सियासी माहौल
विनय सिंह की हत्या से शहर का राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। करणी सेना के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मानगो के डिमना रोड चौक स्थित नेशनल हाईवे 33 को जाम कर दिया है। पुलिस घटना की तहकीकात में जुट गई है। आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल से बरामद पिस्टल की फोरेंसिक जांच होगी। यह देखा जाएगा कि उस पर हत्यारों के फिंगरप्रिंट हैं या नहीं।