Home > Jamshedpur > Jamshedpur : देश के प्रधानमंत्री पर कांग्रेस के नेता पूर्व सांसद अजय कुमार द्वारा असंसदीय शब्दों की बौछार करना गलत, निर्दलीय उम्मीदवार सौरव विष्णु बोले- अति निंदनीय

Jamshedpur : देश के प्रधानमंत्री पर कांग्रेस के नेता पूर्व सांसद अजय कुमार द्वारा असंसदीय शब्दों की बौछार करना गलत, निर्दलीय उम्मीदवार सौरव विष्णु बोले- अति निंदनीय

जमशेदपुर: जमशेदपुर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने देश के प्रधानमंत्री पर जमकर निशान साधा। पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर, झूठा और असत्य का सौदागर कहा। डॉक्टर अजय कुमार के इस कथन की हर तरफ निंदा हो रही है। लोकसभा चुनाव में उतरे जमशेदपुर के निर्दलीय प्रत्याशी सौरव विष्णु ने भी इस पर कड़ा एतराज जताया है। सौरव विष्णु ने कहा है कि मुल्क के प्रधानमंत्री के लिए एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का ऐसा बयान निंदनीय है।
इधर, सौरव विष्णु ने आज मंगलवार को अपने चुनावी दौरे को और तेज करते हुए ईस्टप्लांट बस्ती, कोयला टाल, बिष्टुपुर फल मार्केट और जुबली पार्क का तूफानी दौरा कर मतदाताओं से मुलाकात की। वह मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास करते नजर आए। सौरव विष्णु ने अपने दौरे में लोगों से वादा किया कि अगर जनता मुझे एक मौका देती है तो अपने किए गए वादों को पूरी तरह से धरातल पर उतारेंगे और युवाओं के भविष्य को संवारने का काम करेंगे।
सौरव विष्णु इस चुनावी दौड़ में सबसे शिक्षित प्रत्याशी हैं। उम्मीदवार सौरव विष्णु का व्यक्तित्व शिक्षित और युवा वर्ग को खासा प्रभावित कर रहा है और वह अपना समर्थन सौरव विष्णु को देने का मन बना चुके हैं। सौरव विष्णु की बढ़ती लोकप्रियता इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना चुकी है।

You may also like
Birsa Nagar Crime : बिरसानगर शांति समिति के सदस्य को ओवरटेक कर तान दी थी पिस्टल, कार का टायर भी खोल ले गए, एसएसपी से शिकायत
Scholarship Issue : बीएड व इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों को कल्याण विभाग की लापरवाही से नहीं मिली छात्रवृत्ति, प्रदर्शन + VDO
Golmuri Hanging : गोलमुरी में युवक ने फांसी लगा कर दे दी जान, प्रेमिका के पिता ने दी थी धमकी+ VDO
Dimna Picnic : डिमना डैम के प्रांगण में संपन्न हुआ शिक्षित बेरोजगार मंगला हाट दुकानदार संघ का वन भोज

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!