Home > India > Jamshedpur : 15 करोड़ 51 लाख 66 हजार 125 रुपए से जमशेदपुर का पूर्वी इलाका होगा चमाचम, साकची में जेएनएसी में हुआ योजनाओं का शिलान्यास, होगा छठ घाटों का सौंदर्यीकरण कारण

Jamshedpur : 15 करोड़ 51 लाख 66 हजार 125 रुपए से जमशेदपुर का पूर्वी इलाका होगा चमाचम, साकची में जेएनएसी में हुआ योजनाओं का शिलान्यास, होगा छठ घाटों का सौंदर्यीकरण कारण

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसानगर बर्मामाइंस समेत जमशेदपुर पूर्वी का इलाका चमाचम होगा। इस इलाके में नाली व सड़क के अलावा अन्य 36 योजनाओं का बुधवार को शिलान्यास हुआ है। इन 36 योजनाओं पर 15 करोड़ 51 लाख 66 हजार 125 रुपए खर्च किए जाएंगे। सड़क की 16 योजनाओं पर 2 करोड़ 79 लाख 72 हजार 883 रुपए खर्च होंगे। नागरिक सुविधाओं की 9 योजनाओं पर एक करोड़ 48 लाख 31 हजार 270 रुपए खर्च होंगे और 15वें वित्त आयोग की 11 योजनाओं पर 11 करोड़ 73 लाख 51 हजार 965 रुपए खर्च होंगे। इस योजना के तहत स्वर्णरेखा के करीब 10 घाट को खूबसूरत बनाया जाएगा। इनका सुंदरीकरण किया जाएगा। इसके अलावा बिरसा नगर में बिरसा मुंडा प्रतिमा में शेड का निर्माण होगा। बर्मामाइंस के किशोरी नगर में आश्रय गृह की मरम्मत होगी। नीलडीह के राजकीय मध्य विद्यालय की बाउंड्री बनाई जाएगी। सीतारामडेरा में बिरसा मुंडा की प्रतिमा के चारों तरफ बाउंड्री बनाई जाएगी। यह शिलान्यास जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो व जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने किया है।

You may also like
Loyola School : रिटायर्ड टीचर दिलीप आचार्य का निधन
Jamshedpur: साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में दाई गुट्टू के रहने वाले व्यक्ति का चूहों ने कुतर दिया शव, परिजनों पर ही फोड़ दिया ठीकरा+ वीडियो
साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय में कक्षा 9 व 11 में फेल स्टूडेंट्स को एसडीओ के निर्देश पर अगली कक्षा में किया गया प्रमोट, अभिभावकों में खुशी
साकची के राजेंद्र विद्यालय में कक्षा 9 व कक्षा 11 में 100 स्टुडेंट्स को कर दिया गया फेल, अभिभावकों ने किया हंगामा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!