जमशेदपुर: रविवार को शहर में जेपीएससी की परीक्षा हुई. इसके लिए 33000 परीक्षार्थी बाहर से आए थे. इन परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत ना हो. इसके लिए मानगो में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने कई जगह हेल्प डेस्क लगाई. हेल्प डेस्क लगाकर यहां परीक्षार्थियों को बिस्किट, पानी, चना , गुड़ आदि का इंतजाम किया गया. इसके अलावा जो परीक्षार्थी बाहर से आए थे.उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का भी इंतजाम किया गया.
ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मुख्तार आलम खान ने बताया कि कपाली के अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के अलावा मानगो के विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, अमर ज्योति स्कूल आदि परीक्षा केंद्र तक जेपीएससी के छात्रों को पहुंचाया गया.