जमशेदपुर : सोनारी में हॉर्स राइडिंग स्कूल में रविवार को हार्स शो संपन्न हुआ। इस हार्स शो में जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग और सुपर सीनियर वर्ग में प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस हार्स शो में बच्चों से लेकर युवाओं ने ट्रॉफी जीती है। वितरण समारोह में मुख्य अतिथि टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की पत्नी रुचि नरेंद्रन थीं।
उन्हें सभी विजेताओं को ट्रॉफी दी। उन्होंने कहा कि हॉर्स राइडिंग स्कूल के बच्चे घुड़सवारी में नाम कमा रहे हैं।
शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। कई घुड़सवारों ने नेशनल कंपटीशन में भी हिस्सा लिया है। इस हार्स राइडिंग स्कूल की शुरुआत साल 1990 में हुई थी।