न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने को लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ ने डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन शनिवार की दोपहर किया गया। जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 बनाई है। इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रावधान दिए गए हैं कि अभिवंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को कक्षा 12 तक निशुल्क शिक्षा दी जानी है। आरटीई अधिनियम 2009 के तहत जमशेदपुर शहर के अलग-अलग निजी स्कूलों में नामांकित अभिवंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चे कक्षा 8 पास कर कक्षा 9 में चले गए हैं। इन बच्चों से निजी स्कूल प्रबंधन स्कूल फीस की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि आरटीई अधिनियम 2009 में कक्षा 8 तक ही अभिवंचित व कमजोर बच्चों को निशुल्क शिक्षा पाने का अधिकार है। जबकि, नई शिक्षा नीति में कक्षा 12 तक के अभिवंचित व कमजोर वर्ग के बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए नई शिक्षा नीति को लागू किया जाए और अभिवंचित व कमजोर वर्ग के बच्चों को कक्षा 12 तक निशुल्क शिक्षा दी जाए।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Guardian Union demonstrated at DC office for implementation of new National Education Policy, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, एमजीएम में भर्ती, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने को लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन