न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : दुरंतो एक्सप्रेस में सफर कर रही जमशेदपुर की युवती के साथ छेड़छाड़ हुई है। इसे लेकर मंगलवार की रात टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ। युवती बी 8 कोच से पुणे से जमशेदपुर लौट रही थी। युवती पुणे में पढ़ाई करती है। सफर के दौरान उसके कोच में बैठे 8 युवकों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। छेड़छाड़ हद से ज्यादा बढ़ने पर युवती ने अपनी सीट चेंज करा ली थी। जमशेदपुर में परिजनों को इसकी जानकारी दी थी। परिजनों ने रेल एसपी को घटना की पूरी जानकारी दी और टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंच गए।
इसे भी पढ़ें –उलीडीह के एनएच-33 पर चोरी का ट्रक- ट्रेलर काट कर बेचने वाले गिरोह का सरगना फरार
आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी रेलवे स्टेशन पहुंच गए। ट्रेन के टाटानगर पहुंचते ही युवती के परिजनों ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पर पांच युवक भाग खड़े हुए। जबकि तीन युवकों को धर दबोचा गया। इनकी जमकर धुनाई की गई। मौके पर मौजूद आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने तीनों युवकों को परिजनों के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया।
यह भी पढें – कदमा स्थित वर्कर्स फ्लैट के बंद अपार्टमेंट में मरे पड़े थे कबूतर, हत्या की आशंका में ढाई घंटे तक हलकान रही पुलिस
जीआरपी मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवती पुणे से पढ़ाई कर जमशेदपुर लौट रही थी। यहां ट्रेन में युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की। सभी युवक शराब पिए हुए थे।
Pingback : दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी आगे, भाजपा दूसरे नंबर पर, वोटों की गिनती शुरू – News Bee