जमशेदपुर: झामुमो के संपर्क कार्यालय में शनिवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस ईद मिलन समारोह में सभी धर्म और वर्ग के लोग शामिल हुए। सभी ने एक दूसरे को गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी। सेंवइयां खाईं। झामुमो के नेताओं ने कहा कि भारत देश में अनेकता में एकता मौजूद है। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में झामुमो के वरिष्ठ नेता शेख बदरुद्दीन, मोहन कर्मकार, प्रमोद लाल, बाबर खान, सरफराज हुसैन, सम्मेद अंसारी, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद इश्तियाक, फैयाज खान, वीर सिंह सोरेन, मनोज सिंह, प्रीतम हेंब्रम, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।