जमशेदपुर: जिला प्रशासन ने मानगो में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एसडीओ पारुल सिंह भी मौजूद रहीं। इस कार्यक्रम में एसडीओ पारुल सिंह ने कहा कि 25 मई को सभी लोग जाकर वोट डालें। 25 मई को मतदान होगा। उन्होंने कहा कि किसी को पता नहीं चल पाएगा कि किसने किसे वोट दिया है।
सब लोग अपनी मर्जी से वोट डालेंगे। डीडीसी मनीष कुमार ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की। इस दौरान नाटक मंडली ने अपने नाटक के जरिए लोगों को लोकसभा चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेने और 25 मई को जाकर मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम के बाद मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई। गौरतलब है कि चुनाव में शहरी इलाके में मतदान प्रतिशत कम रहता है। जबकि ग्रामीण इलाके में अधिक लोग मतदान करते हैं। इसी के चलते इस बार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि, शहरी इलाकों में भी मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।