जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इसी सिलसिले में डीसी अनन्य मित्तल सोमवार को परसूडीह पहुंचे। यहां डीसी ने ईवीएम वेयरहाउस में ईवीएम रखी जाने की व्यवस्था का जायजा लिया। जिस कमरे में ईवीएम बंद करके रखी गई है, उसमें डबल लॉक सिस्टम लगा हुआ है। इस डबल लॉक सिस्टम का जायजा लिया गया। यह ठीक काम कर रहा है या नहीं, यह देखा गया। इसके अलावा, ईवीएम के कमरे को देखा गया। ईवीएम वेयरहाउस के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई कि कहीं कोई उधर जा तो नहीं रहा। यहां लगाए गए अग्निशमन यंत्र को देखा और पुलिस सुरक्षा दल से भी पूछताछ की। लाग बुक को भी देखा। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चल रहे सभी इंतजाम का जायजा लिया।डीसी के साथ डीडीसी मनीष कुमार और उप निर्वाचन अधिकारी प्रियंका सिंह भी मौजूद थीं।