जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को में आजाद बस्ती मिश्रा बागान में कंपनी प्रबंधन पुराने पेड़ काट रहा है। बुधवार को कई पेड़ काट दिए गए। गुरुवार को प्रबंधन की टीम जब पेड़ काट रही थी, तो बस्ती वासियों ने इसका विरोध किया। पेड़ काटने का काम रुकवा दिया। बस्ती वासियों का कहना है कि इलाके के लोग पेड़ नहीं काटने देंगे। प्रबंधन की टीम से बस्ती वासियों ने कहा कि अगर वन विभाग का पेड़ काटने का परमीशन है तभी वह पेड़ काटने देंगे। बस्ती वासियों का कहना है कि प्रबंधन जेम्को में सड़क को और चौड़ा करना चाहता है। ताकि, बड़े-बड़े ट्रक और व्यावसायिक वाहन इधर से जाएं। जबकि, बस्ती वासी इसका विरोध कर रहे हैं। लोगों कहना है कि यह बस्ती है। यहां बड़े वाहन चलने से एक्सीडेंट होंगे। पेड़ काटे जाने से प्रदूषण बढ़ेगा और पर्यावरण खराब होगा। जबकि, प्रबंधन का कहना है कि वह बस्ती की सड़क चौड़ी करने के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम भी बनाएंगे। यहां प्लांटेशन करवा देंगे और स्ट्रीट लाइट लगा देंगे। ताकि इलाका जगमग हो जाए
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Company management is cutting old trees in Jamco, Jamshedpur: जेम्को में कंपनी प्रबंधन काट रहा है पुराने पेड़, Jharkhand News, residents of the colony protested and stopped the work, Tatanagar News, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार, बस्ती वासियों ने विरोध कर रुकवाया काम