Jamshedpur : (Jamshedpur Combing Operation) जमशेदपुर पुलिस ने रविवार की रात जिले में काबिंग ऑपरेशन चलाकर एक ही रात में विभिन्न घटनाओं में फरार चल रहे 41 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 839 बदमाशों का सत्यापन किया गया कि वह घर पर हैं या फिर कहीं अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए निकले हैं। इनसे पूछताछ की गई और शहर के अपराधियों के बारे में जानकारी भी ली गई। सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने बताया की इस दौरान 163 होटल लाज आदि जगहों पर जांच भी की गई। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अड्डेबाजी कर रहे लोगों को भी पकड़ा गया। उनसे भी पूछताछ की गई। (Jamshedpur Combing Operation)।

Jamahedpur Combing Operation : सिटी एसपी शिवाशीष कुमार
ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चला रहे 18 लोगों को पकड़ा और उनसे जुर्माना लिया गया। सिटी एसपी ने लोगों से अपील की है कि वह शहर में जहां-जहां अड्डेबाजी होती है उसकी सूचना पुलिस को दें। आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले बदमाशों की जानकारी पुलिस से साझा करें। ताकि, शहर से अपराध का ग्राफ घटाया जा सके।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Combing Operation : रात भर चलेगा पुलिस का कांबिंग ऑपरेशन,दबोचे जाएंगे फरार बदमाश + वीडियो
Jamshedpur Combing Operation: इन बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
टेल्को से पुलिस ने टेल्को थाना क्षेत्र के सुधाकर सिंह को गिरफ्तार किया है। परसूडीह से पुलिस ने सरजामदा निधि टोला के रहने वाले दशरथ मार्डी को गिरफ्तार किया है। उलीडीह के इत्र लाइन चुना शाह बाबा कॉलोनी से युसूफ उर्फ एमडी उस्मान को गिरफ्तार किया गया है। साकची पुलिस ने मानगो के उलीडीह शिव मंदिर लाइन के रहने वाले सुशील सिंह को गिरफ्तार किया है। यहीं से डिमना रोड के रहने वाले शिवलाल की गिरफ्तारी हुई है। इसी तरह उलीडीह से ही एक अन्य फरार आरोपी अनिल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पारडीह के मारुति सुजुकी शोरूम के पास रहने वाले दिव्यांशु ओझा उर्फ राहुल की भी गिरफ्तारी हुई है। मुखियाडांगा से उलीडीह पुलिस ने रोहित कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। रोहित कुमार गुप्ता की पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी। बर्मामाइंस पुलिस ने बर्मामाइंस हरिजन बस्ती के रहने वाले फरार बदमाश मनोज मुखी को गिरफ्तार किया है। बिरसानगर पुलिस ने बिरसानगर जोन नंबर 8 के रहने वाले फरार अपराधी मनिंदर लोहार को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बिरसानगर पुलिस ने बिरसानगर जोन नंबर 9 के रहने वाले निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, बिरसानगर जोन नंबर वन बी के रहने वाले फरार आरोपी मनोज प्रमाणिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
चोरी की बाइक के साथ तीन पकड़े गए
इसके अलावा, पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ भालूबासा चौक से अजय यादव, आकाश कर्मकार और आशु को गिरफ्तार किया है। सीताराम डेरा पुलिस ने बर्मामाइंस के रहने वाले फरार अपराधी सुमित कुमार, बाराद्वारी के रहने वाले फरार अपराधी मनीष कुमार ओझा और सीतारामडेरा के रहने वाले फरार अपराधी अजय पाठक को गिरफ्तार किया है। सीतारामडेरा पुलिस ने इंदिरा नगर भुइयांडीह के रहने वाले फरार अपराधी आकाश भुइयां को गिरफ्तार किया है। सीतारामडेरा पुलिस ने सीतारामडेरा हरिजन बस्ती के रहने वाले फरार चल रहे अपराधी गोपाल मुखी को गिरफ्तार किया है। मानगो पुलिस ने जवाहरनगर रोड नंबर 15 के रहने वाले फरार अपराधी इकबाल अंसारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी बरामद की है।