जमशेदपुर : बालिगुमा में मेघा डेयरी प्लांट स्थापित होगा। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन गुरुवार को बालिगुमा मैदान में मेघा डेरी प्लांट का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी जोर-जोर से चल रही है। बुधवार की शाम डीसी अनन्य मित्तल बालीगुमा पहुंचे। यहां कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। डीसी ने कार्यक्रम स्थल की बैरीकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था और विधि व्यवस्था निरीक्षण किया। इस मौके पर एसडीओ के अलावा झारखंड स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन के जीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
DC reviewed the preparations., JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: CM Champai Soren will lay the foundation stone of Megha Dairy Plant in Baliguma on Thursday, Jamshedpur: गुरुवार को बालीगुमा में सीएम चंपई सोरेन करेंगे मेघा डेयरी प्लांट का शिलान्यास, Jharkhand News, Newsbee news, Tatanagar News, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, डीसी ने तैयारी कर लिया जायजा