जमशेदपुर: ( Jamshedpur Car Collision )कदमा थाना क्षेत्र के कदमा-सोनारी लिंक रोड पर गुरुवार को तीन बजे एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार कार खड़ी कार को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई। दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। टक्कर मारने वाली कार का चालक घायल हो गया है। कार पर सवार एक युवती भी घायल है। (Jamshedpur Car Collision)
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Sikh News : गुरु तेग बहादुर की शहादत पर सरकारी कार्यक्रम की उठी मांग, कुलविंदर सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
Jamshedpur Car Collision : TMH में भर्ती किए गए घायल

Jamshedpur Car collision: हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार
दोनों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में अनिल सूर पथ निवासी सुमित्रो सरकार ने बताया कि उनकी बेटी बिष्टुपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ती है। वह अपनी बेटी को स्कूल से लेकर घर जा रहे थे। कदमा-सोनारी लिंक रोड पर उनकी बेटी ने कहा प्यास लगी है। इस पर उन्होंने गाड़ी को किनारे किया और कार से उतरकर बेटी को पानी पिलाने लगे। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में सुमित्रो सरकार की कार का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि, टक्कर मारने वाली कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
पुलिस दोनों कारें ले गई थाने
सुमित्रो सरकार का आरोप है कि जिस कार ने उन्हें टक्कर मारी उनके चालक ने अपने साथियों को बुला लिया और सुमित्रो सरकार के साथ झगड़ा करने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों कारों को थाने ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है की जिस कार चालक का दोष होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।