Jamshedpur : (Jamshedpur Bolero Theft) एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित महिंद्रा शोरूम (Mahindra Showroom) से बोलोरो गाड़ी चोरी करने वाले कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के गरचांच गांव के सबा करीम और बिहार के सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव के गुड्डू कुमार महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Jamshedpur Bolero Theft : कंटेनर से आए थे वाहन

Jamshedpur Bolero Theft: प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते ग्रामीण एसपी
शुक्रवार को 6:30 बजे एसएसपी ऑफिस में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि सबा करीम वाहनों का कंटेनर लेकर महिंद्रा शोरूम आया था। यहां से सारी गाड़ी उसने उतरवा दी लेकिन बोलेरो उतार कर उसकी चाबी अपने साथी गुड्डू कुमार महतो को दे दी। गुड्डू कुमार महतो गाड़ी लेकर भाग गया और सबा करीम ने शोरूम के स्टाफ को बताया कि उसने चाबी स्टाफ के एक व्यक्ति को दी थी। जो गाड़ी लेकर भाग गया है।
बाद में महिंद्रा शोरूम के मैनेजर संतोष गिरी ने इस मामले में एमजीएम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने गालूडीह से चोरी की बोलेरो सहित आरोपी सबा करीम और गुड्डू कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया है।