जमशेदपुर: कोलकाता के रहने वाले उद्योगपति शिवा डेबरा की जमानत याचिका जमशेदपुर कोर्ट ने खारिज कर दी है। शिवा डेबरा 131.5 करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाले के आरोपी हैं। वह कोलकाता के रहने वाले हैं। दिनेश कुमार के आवेदन पर शिवा डेबरा के खिलाफ आर्थिक अपराध कोर्ट में शिकायत वाद दर्ज किया गया था। इसमें आरोपी पर आरोप लगाया गया है कि कई फर्जी कंपनी के नाम से व्यापार कर पैसा कमाया। साल 2021-22 और 2022-23 के दौरान सोवियत मेटल सप्लायर प्राइवेट लिमिटेड, तिरुमला मार्केट प्राइवेट लिमिटेड, स्क्रैप प्राइवेट लिमिटेड और स्टील सिटी सप्लायर समेत करीब 18 फर्जी कंपनी के नाम से व्यापार किया है।