जमशेदपुर : छोटा गाेविंदपुर आशीर्वाद भवन व रायल किड्स स्कूल प्रांगण में एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के 600 बच्चों ने हिस्सा लिया। सामाजिक संस्था नितारा फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र भेंट किया गया। विजेता बच्चे सम्मानित हुए। नितारा के सचिव अमित श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे आयोजन का मकसद बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को उभारना है। प्रतियोगिता में रायल किड्स स्कूल, विवेक स्कूल, चिन्मया स्कूल, रोज बर्ड स्कूल आदि स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम में नेल्सन ग्लोबल कंपनी के प्रमुख ज्योति शंकर, समाजसेवी बंटी सिंह, अजय सिंह, विजय यादव, जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह, मुखिया राखी सिंह सरदार आदि माैजूद रहे। निर्णायक मंडली में शिक्षक संजय सत्पति, अवनी सहाय व संस्था के सदस्य शामिल थे।