जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र के आकाशदीप प्लाजा में शनिवार की शाम छोटा गोविंदपुर के रहने वाले विक्रम पंडित, उसके साथी रवीश सिंह और इनको बचाने आए आजसू नेता अप्पू तिवारी के साथ मारपीट की। इस घटना में तीनों लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद अप्पू तिवारी, विक्रम पंडित और रवीश सिंह सिदगोड़ा थाने पहुंचे और पुलिस को सारी घटना बताते हुए आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। विक्रम पंडित ने बताया कि वह बारात जाने के लिए घर से निकला था। कार पर उसका साथी रवि सिंह भी था। वह लोग गोलमुरी आजसू नेता अप्पू तिवारी से मिलने गए थे। तभी नशे में धुत एक युवक आया और अपनी स्कूटी से कार में टक्कर मार दी। इसके बाद गाली गलौज करने लगा और खुद का नाम राजा बाबू प्रसाद बताते हुए धमकी देने लगा। फोन कर रौनक प्रसाद नामक युवक को बुलाया। थोड़ी देर बाद राजा बाबू प्रसाद व रौनक प्रसाद के साथ 10 से 12 लड़के वहां पहुंचे और विक्रम पंडित और रविश सिंह के साथ मारपीट करने लगे। शोर गुल सुनकर अप्पू तिवारी बीच बचाव के लिए पहुंचे, तो उन पर भी इन लोगों ने हमला कर दिया। विक्रम पंडित ने बताया कि राजा बाबू प्रसाद अपनी स्कूटी में पिस्टल रखे हुए था और वह पिस्तौल की बट से वार कर रहा था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। अध्यक्ष विक्रम पंडित का आरोप है कि हमलावरों ने उसका ₹2000 भी छीन लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
AJSU leader Appu Tiwari was also attacked., Golmuri Crime News, Jamshedpur crime News, Jamshedpur: 10-12 youths assaulted and injured youths going for wedding procession in Akashdeep Plaza of Golmuri police station area, Jamshedpur: गोलमुरी थाना क्षेत्र के एलबीएसएम कॉलेज की छात्रा का मोबाइल छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, Jharkhand crime news, Mango News, आजसू नेता अप्पू तिवारी पर भी हमला, जमशेदपुर अपराध समाचार