न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : इस बार साकची में जैम स्ट्रीट का आयोजन किया जाएगा। यह जैम स्ट्रीट 29 जनवरी को आयोजित होगी। साकची में साकची गोल चक्कर से पुरानी किताब लाइन तक खूब मौज मस्ती होगी। टाटा स्टील यूटिलिटीज इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड ने इस बार जैम स्ट्रीट साकची में कराने का फैसला किया है। पहले यह जैम स्ट्रीट बिस्टुपुर में हुआ करती थी। लेकिन टाटा स्टील के अधिकारियों ने इसे पूरे शहर में फैलाने का फैसला लिया। पिछली जैम स्ट्रीट 25 दिसंबर को बारीडीह में हुई थी और इस बार इसे साकची में आयोजित किया जा रहा है। जैम स्ट्रीट में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कराटे, ग्के अलावा एडवेंचर स्पोर्ट्स, जुंबा, योगा, चारकोल पेंटिंग, फेस पेंटिंग, टैटू म्यूजिक आदि का आयोजन होगा। इसके अलावा, खाने-पीने के भी स्टाल लगेंगे। गरम चाय, हेल्दी जूस आदि का भी प्रबंध रहेगा।
इसे भी पढ़ें – मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर मानगो के स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरने पर बैठी एक सहिया बेहोश, हुआ इलाज
29 जनवरी को साकची में होगी जैम स्ट्रीट, e, In Jamshedpur Jharkhand, Jam Street will be held in Sakchi on January 29, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, there will be a lot of fun from Sakchi Gol Chakkar to the old book lin, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, साकची गोल चक्कर से पुरानी किताब लाइन तक जमकर होगी मस्ती