न्यूज़ बी : गजा सीजफायर होने से नाराज इसराइल के कट्टरपंथी मंत्री इतमार बेन ग्विर ने इस्तीफा (Israeli Minister Resigned) दे दिया है। सूत्र बताते हैं कि बेन ग्विर ने इस्तीफा देने का फैसला पहले ही कर लिया था। उन्होंने ऐलान किया था कि अगर गजा सीज फायर होता है तो वह इस्तीफा दे देंगे।
सूत्र बताते हैं कि इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने बेन ग्विर (Israeli Minister Resigned) द्वारा इस्तीफा दिए जाने की पुष्टि की है।
इसे भी पढ़ें – Gaza Ceasefire : इसराइल ने मानी हमास की शर्तें, कैदियों के साथ ही छोड़े जाएंगे फिलिस्तीन के बड़े लीडर
गौरतलब है कि गज़ा सीज फायर एग्रीमेंट को मंजूरी देने के लिए इसराइल की कैबिनेट मीटिंग शुक्रवार को होगी। माना जा रहा है कि इसराइली कैबिनेट गजा सीज फायर को मंजूरी दे देगी। गौरतलब है कि गजा सीजफायर इसराइल के मित्र मुल्कों कतर, अमेरिका और मिस्र की कोशिशें का नतीजा है। गजा सीजफायर रविवार 19 जनवरी से लागू होगा। 42 दिनों के अंदर हमास 33 इसराइली बंदियों को छोड़ेगा। इनमें जिंदा और मुर्दा लोग शामिल हैं। इसके बदले इसराइल लगभग 1000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। यह प्रक्रिया लगातार चलेगी। इसराइल गजा से पीछे हटेगा और इसराइल कॉरिडोर को भी खाली करेगा।