Home > Lifestyle > कौशांंबी : मीटिंग से गायब रहने पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी का रोका गया 1 दिन का वेतन

कौशांंबी : मीटिंग से गायब रहने पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी का रोका गया 1 दिन का वेतन

मुख्य विकास अधिकारी ने की विकास के प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा
इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी :
मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों के साथ उदयन सभागार में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी महंत प्रजापति गायब थे उनका कुछ पता भी नहीं चला इस पर उनका 1 दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को नवनिर्मित गौशालाओं में निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करने के निर्देश देते हुए कहा कि गोवंशों की शत-प्रतिशत ईयर टैगिंग कराएं। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाने के काम में आ रही समस्या का निस्तारण करें और तेजी से गोल्डन कार्ड बनवाएं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने डीपीआरओ से कहा कि गांवों में प्रचार-प्रसार करवाकर आमजन को जागरूक किया जाए कि वे सर्प के काटने पर तुरन्त सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पताल ले जाएं।
विधवा वृद्धा एवं दिव्यांग पेंशन योजना की भी हुई समीक्षा
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराकर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं एडीओ (पंचायत) के साथ बैठक कर शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाय। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी महंत प्रजापति का एक दिन का वेतन रोक दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने नई सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित कई योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रिक्त सीट पर करें आवेदन
सिराथू के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया है कि जनपद के समस्त ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हुई है। वे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं। व्यवसाय स्विंग टेक्नोलाजी में 20 और कम्प्यूटर एडेड इम्ब्राइडरी में 41 सीट महिलाओं के लिए अभी खाली है। उन्होंने बताया कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी 14 अक्टूबर को रात 12ः00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

You may also like
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति
जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ सुल्तानगंज रवाना
टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रांगण में फहराया जाएगा 100 फीट ऊंचा झंडा, बैठक कर बनी रणनीति

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!