Home > World > Israel Gaza War: गजा युद्ध के दलदल से निकलने के लिए लेबनान पर हमला करने की तैयारी में इसराइल, जानें इज्जत बचाने के लिए कौन से दो ऑप्शन बचे हैं…..

Israel Gaza War: गजा युद्ध के दलदल से निकलने के लिए लेबनान पर हमला करने की तैयारी में इसराइल, जानें इज्जत बचाने के लिए कौन से दो ऑप्शन बचे हैं…..

न्यूज़ बी : इसराइल ने सोचा था कि वह गजा पर भीषण हमले कर हमास को दबाव में ले लेगा और फिर अपने मित्र देश कतर, मिस्र और जॉर्डन के सहारे हमास के नेताओं के साथ मनचाही डील कर अपने बंधकों को छुड़ा लेगा। इस तरह वह इस युद्ध में विजयी होने का एहसास कर सकेगा। लेकिन ईरान के नेतृत्व में प्रतिरोध संगठनों हेजबुल्लाह, हमास और यमन की हौसी सेना ने इसराइल के मकसद पर पानी फेर दिया है। गजा पर शुरू दूसरे चरण के युद्ध में इसराइल को दो-तीन दिनों तक तो कामयाबी मिली। लेकिन फिर उसे लगातार नाकामी का सामना करना पड़ा है। इसराइल के सैकड़ों सैनिक मारे गए हैं। हालात यह बन गए कि सैनिकों को वापस बुलाना पड़ रहा है। इस युद्ध में इसराइल महिलाओं और बच्चों की हत्या करने के सिवा कुछ नहीं कर सका। इसराइल की मजबूरी इसी बात से समझी जा सकती है कि वह गजा पर कब्जे का दवा तो करता है लेकिन अपने एक भी बंधक नहीं छुड़ा सका। गजा में हार का सामना शुरू करने के बाद इसराइल ने अमेरिका को आगे कर अपने मित्र देश कतर और मिस्र को लगाया कि वह हमास के नेताओं से बात कर बंधकों को छुड़वाने के लिए एक डील करें। लेकिन, हमास ने इसराइल की शर्तों पर समझौता करने से इनकार कर दिया और ऐलान किया कि इसराइल को बंधकों को छुड़ाने के लिए सभी लगभग 7000 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ना होगा। इसराइल यह जान रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में कैदियों को छोड़ना इसराइल के लिए शर्मनाक हार के बराबर होगा। इसराइल की हमास से डील न हो पाने के बाद से इसराइल गजा युद्ध और जोर-शोर से शुरू हो गया। हेजबुल्लाह, हमास और हौसी सेना के हौसले बुलंद हुए और इसराइल अब हर तरफ से घिर गया है।
अब यह दो ऑप्शन बचे हैं इसराइल के पास
अब इसराइल के पास इस युद्ध से सम्मानजनक तरीके से निकलने के दो ऑप्शन बचे हैं। पहला ऑप्शन यह है कि इसराइल लेबनान पर हमला करे और फिर लेबनान से यह कहकर युद्ध विराम करे कि वह तीसरे विश्व युद्ध की आग नहीं भड़काना चाहता और इसी युद्ध विराम कि आड़ में गजा में भी युद्ध विराम हो और हमास के साथ एक डील हो जाए। दुनिया भर में इसे हेजबुल्लाह और इसराइल के बीच युद्ध विराम कहा जाए। लेकिन, अंदरखाने यह हमास और इसराइल के बीच युद्ध विराम होगा। इसराइल के पास दूसरा ऑप्शन यह है कि वह बेंजामिन नेतन्याहू को प्रधानमंत्री पद से हटा दे और युद्ध में नाकामी का सारा ठीकरा बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी कैबिनेट पर फोड़ कर हमास के साथ बंधकों को छुड़ाने के लिए एक डील करे। लेबनान पर बिना हमला किए हेजबुल्लाह के साथ युद्ध विराम का ऑफर तीन दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिया था, जिसे हेजबुल्लाह ने ठुकरा दिया था। सूत्र बताते हैं कि इसराइल अब लेबनान पर हमला करने की रणनीति बना रहा है। अब देखना यह है कि लेबनान पर हमले के बाद मिडिल ईस्ट की सूरत हाल क्या होती है।

You may also like
Raid : स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों पर जुर्माना
बिष्टुपुर में रंगदारी नहीं देने पर कार शोरूम पर फायरिंग करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अमेरिका ने लेबनान में रह रहे अमरीकियों को फौरन लेबनान छोड़ने की दी हिदायत
हमास लीडर की मौत का बदला लेगा ईरान, सुप्रीम लीडर ने दिया आदेश

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!