न्यूज़ बी : इसराइल और हमास के बीच युद्ध विराम का समय दो दिन और बढ़ा दिया गया है। इसे लेकर इसराइल और हमास के अधिकारियों के बीच एग्रीमेंट हो गया है। ये एग्रीमेंट कतर की राजधानी दोहा में सोमवार को हुआ। कतर के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। कतर के अधिकारियों का कहना है की इन दो दिनों में 20 इसराइली बंधक रिहा किए जाएंगे। मंगलवार और बुधवार को 10-10 इसराइली बंधक रहा होंगे। जबकि, मंगलवार और बुधवार को भी 30-30 फिलिस्तीन कैदी रिहा होंगे। हालांकि, इसराइल के अधिकारियों की तरफ से युद्ध विराम के दो दिन बढ़ाए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। जबकि, हमास के अधिकारियों ने युद्ध विराम दो दिन आगे बढ़ाए जाने की पुष्टि कर दी है।