न्यूज बी: ग़ज़ा में इसराइली नरसंहार जारी है। अब तक 30000 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। इनमें महिलाओं और बच्चों की खासी तादाद है। अब इसराइली गजा के रफा शहर पर जमीनी हमला कर एक और नरसंहार को अंजाम देने की तैयारी में है। विश्व के कई देशों ने इसराइल को गजा में नरसंहार रोकने को कहा। लेकिन, इसराइली नहीं मान रहे हैं इसे लेकर ब्राजील ने अब इसराइल के खिलाफ एक्शन लिया है। ब्राजील के प्रेसिडेंट लूला ने इसराइल से रिश्ते तोड़ लिए हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति ने इसराइल के राजदूत को ब्राजील से निकाल बाहर किया है और इसराइल की राजधानी तेलअबीब में मौजूद ब्राजील के राजदूत को वापस बुला लिया है।
expels ambassador, In Jamshedpur Jharkhand, Iran America tention, Israel Gaza War: Brazil breaks relations with Israel against Israeli massacre in Gaza, Israel Gaza War: गजा में इसराइली नरसंहार के खिलाफ ब्राजील ने इसराइल से तोड़े रिश्ते, Israel Gaza Yaman Hamas, Jamshesdpur News, Jharkhand, Lebnon HAMAS Palestine, इराक, इसराइल, ईरान, राजदूत को बाहर निकाला, लेबनान