जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी के कोच स्काट कूपर हटा दिए गए हैं। जमशेदपुर एफसी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जमशेदपुर एफसी से स्कॉट के कूपर अलग हो गए हैं और आपसी सहमति से यह फैसला लिया गया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की लगातार हार के चलते स्काट कूपर को हटाया गया है। जमशेदपुर एफसी ने हेड कोच स्कॉट कूपर के बारे में कहा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ईमानदारी से काम किया और जमशेदपुर एफसी उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उनकी सफलता की कामना करता है।