Home > World > Israel Gaza War: इराकी रेजिस्टेंस फ़ोर्स ने बगदाद में गिराया अमेरिका का एमक्यू 9 रीपर ड्रोन

Israel Gaza War: इराकी रेजिस्टेंस फ़ोर्स ने बगदाद में गिराया अमेरिका का एमक्यू 9 रीपर ड्रोन

न्यूज़ बी: इराकी रेजिस्टेंस फोर्स ने बगदाद में मेकदादिया के पास इमाम अली वैस हिल इलाके में अमेरिका का एक ड्रोन मार गिराया है। जिस ड्रोन को गिराया गया है वह अमेरिकन एमक्यू 9 रीपर ड्रोन है। रेजिस्टेंस फोर्स ने ड्रोन गिराने का वीडियो भी जारी किया है। ईराकी रेजिस्टेंस फोर्स ने जिस ड्रोन को गिराया है उसकी कीमत 35 मिलियन डॉलर है। इसे ईरानी 358 लोटरिंग ड्रोन की मदद से गिराया गया।


यमन ने मुकाला के पास एक अमेरिकी जहाज को बनाया निशाना
यमन की आदिवासी हौसी सेना के प्रवक्ता जनरल यहिया सारी ने कहा है कि यमन की सेना ने लाल सागर में एक अमेरिकी शिप को निशाना बनाया है। यह अमेरिकी शिप इसराइल की तरफ जा रहा था। इस शिप को यमन के मुकाला बंदरगाह के पास निशाना बनाया गया। बताते हैं कि जिस शिप को निशाना बनाया गया है वह अमेरिका का टैंकर है। इस पर मार्शल आइलैंड का झंडा लहरा रहा था। हौसी आदिवासी सेना ने इस शिप पर चार ड्रोन से हमला किया है।
तुलकर्म कैंप से पीछे हटी इसराइली सेना
इसराइली सेना ने फिलिस्तीन के तुलकर्म कैंप पर हमला किया था। यहां 45 घंटे की भीषण लड़ाई के बाद इसराइल की सेना तुलकर्म से बाहर निकल गई है।
हेजबुल्लाह ने इसराइल पर किए ताबड़तोड़ हमले
हेजबुल्लाह ने अलसमाका साइट पर हमला किया है। अलसमाका साइट पर मिसाइलें दागी गई हैं। इसके अलावा, एक इसराइली सैनिक अड्डे पर मिसाइल से हमला किया गया। एक अन्य इसराइली साइट को सीधे निशाना बनाया गया है। अलमालकिया साइट पर भी मिसाइलें दागी गई हैं।

You may also like
Satnala Dam : डोबो के सतनाला डैम में नहाने के दौरान गोलपहाड़ी और गोलमुरी के दो युवकों की डूबने से मौत
Sidgora Murder: घर से शराब पीने की बात कह कर निकले युवक का नदी से शव बरामद, हत्या की आशंका
Woman Burnt : गालूडीह में आग ताप रही वृद्धा जली, इलाज के दौरान तोड़ा दम
Jamshedpur Goon : जमशेदपुर का तड़ीपार अपराधी सलमान गिरफ्तार, नहाने आया था घर

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!