न्यूज़ बी : हिंद महासागर में इसराइल के कंटेनर जहाज पर ईरानी ड्रोन से हमला किया गया है। हमले के बाद कंटेनर से आग की लपटें उठती देखी गईं। इस हमले में ईरानी ड्रोन शाहिद 136 का इस्तेमाल किया गया है। शाहिद 136 एक खतरनाक ड्रोन माना जा रहा है।
बताते हैं कि जिस कंटेनर को निशाना बनाया गया है। वह इजरायल के एक अरबपति कारोबारी इडान अफर का है। उनकी कंपनी ईस्टर्न पैसिफिक शिपिंग कंटेनर और क्रूड ऑयल शिप का संचालन करती है। इस तरह इजराइल के दो अरबपति कारोबारी के जहाज अब तक निशाना बनाए जा चुके हैं। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह हमला यमन के हौसी अंसारुल्लाह ने किया है, या ईरान समर्थित किसी अन्य संगठन ने। जबकि, इजरायल का कहना है कि यह हमला ईरान ने किया है। अगर यह हमला ईरान ने किया है तो इसराइल हमास वार के दौरान ईरान का इसराइल पर यह पहला सीधा हमला है। अभी तक लाल सागर में इसराइल के जहाज खतरे में थे। अब हिंद महासागर में भी उनका निशाना बनाया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि ईरान के पास हजारों किलोमीटर दूर मार करने वाले ड्रोन मौजूद हैं। बताते हैं कि यह जहाज संयुक्त अरब अमीरात के बंदरगाह से रवाना हुआ था। जहाज के रवाना होने के बाद शिप का ट्रैकिंग ट्रांसमिशन सिस्टम अचानक बंद हो गया। इसी के बाद इसे निशाना बनाया गया। हालांकि इस जहाज पर माल्टा का झंडा लगा हुआ था। जहाज को फ्रेंच कंपनी ऑपरेट करती है। से हस इजरायली कंपनी का है।