न्यूज़ बी : ईरान ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है। कई मिसाइल आतंकवादी संगठन जैश उल जुल्म के ठिकानों पर बरसाई गई हैं। इस हमले में इसराइल समर्थित आतंकवादी संगठन जैश उल जुल्म का सरगना इस्माइल शाह मारा गया है। उसके कई साथी आतंकवादी भी मारे गए हैं। बताते हैं कि जैश उल जुल्म आतंकवादी संगठन ने ईरान में कई आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया है। कुछ महीने पहले ईरान के पुलिस स्टेशन पर इन आतंकवादियों ने हमला कर कई पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था। इसी के बाद से ईरान जैश उल जुल्म के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। ईरान ने पाकिस्तान से इस आतंकवादी संगठन के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। लेकिन, पाकिस्तानी सेना ने हाथ खड़े कर दिए थे। इसी के बाद ईरान ने खुद कार्रवाई करने का बीड़ा उठाया है। ईरान ने इससे पहले पाकिस्तान में घुसकर कई बार इसराइल समर्थित आतंकवादियों को निशाना बनाया है। बताते हैं कि आतंकवादी संगठन जैश उल जुल्म को इसराइल फंडिंग करता है। साथ ही आतंकवादियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है।
Gaza News, HAMAS Palestine LEBNON, Iran America Palestine, Iran carried out missile attack in Pakistan, Israel Gaza War: ईरान ने पाकिस्तान में किया मिसाइल हमला, leader of Jais ul Julm terrorist organization were killed., Lebnon Israel Gaza, many terrorists including Ismail Shah, Yaman Hamas Lebnon, इसराइल समर्थित जैस उल जुल्म आतंकवादी संगठन के सरगना इस्माइल शाह समेत कई दहशतगर्द मारे गए, ईरान इसराइल, लेबनान हमास, हेजबुल्लाह