जमशेदपुर : उलीडीह में पंडित लाइन में जयप्रकाश सरकारी राशन स्टोर से 3 महीने से लाभुकों को अनाज नहीं दिया जा रहा। रविवार को लोग इस दुकान पर अनाज लेने पहुंचे लेकिन उन्हें अनाज नहीं दिया गया। इस पर लोगों का सब्र का बांध टूट गया। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और मामले की शिकायत भाजपा नेता विकास सिंह से की। विकास सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की शिकायत मार्केटिंग ऑफिसर संतोष कुमार को फोन पर दी। इसके बाद, संतोष कुमार के कहने पर दुकान से लाभुकों को अनाज दिया गया। लाभुकों ने बताया कि 3 महीने से दुकानदार उनसे बायोमीट्रिक पर अंगूठा लगवा लेता है। इसके अलावा अंगूठा लगाकर हस्ताक्षर भी करवा लेता है। लेकिन, अनाज नहीं देता था। कहता था कि राशन आवंटित नहीं है। आप लोग दस्तखत करेंगे तो राशन का आवंटन होगा। भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा है कि अगर पिछले तीन माह का अनाज लोगों को नहीं दिया गया। तो वह मामले की शिकायत डीसी से करेंगे। साथ ही धरना प्रदर्शन भी करेंगे।
In Jamshedpur Jharkhand, In Ulidih, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, PDS Jamshesdpur, Public distribution system, the ration card holder did not give grains to the beneficiaries even after getting his thumb inserted in the biometric system, there was an uproar., जमशेदपुर न्यूज़, राशन कार्ड, सरकारी राशन दुकान, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान