Home > Crime > बिरसानगर थाना क्षेत्र के संडे मार्केट में स्प्रे मारकर दुकानदार को किया बेहोश, ज्वेलर्स की दुकान से ज्वेलरी की चोरी

बिरसानगर थाना क्षेत्र के संडे मार्केट में स्प्रे मारकर दुकानदार को किया बेहोश, ज्वेलर्स की दुकान से ज्वेलरी की चोरी

न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर ‌ : बिरसा नगर थाना क्षेत्र के संडे मार्केट में श्यामलाल ज्वेलरी शॉप से ज्वेलरी की चोरी की गई है। दुकान में स्प्रे कर दुकानदार को बेहोश कर दिया गया। इसके बाद चोर दुकान से लाखों रुपए का गहना ले उड़े। इस मामले में श्याम सुंदर लाल के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस ने दुकान का जायजा भी लिया। श्याम सुंदर लाल टेल्को कॉलोनी के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सीतारामडेरा पुलिस ने पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सीतारामडेरा पुलिस ने पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोपी सोमनाथ बाला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सोमनाथ बाला को उसके न्यू बाराद्वारी देव नगर इलाके से घर से गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया। बुधवार को पुलिस ने बताया कि पुलिस सोमनाथ बाला की कई दिनों से तलाश कर रही थी।
गोलमुरी थाना क्षेत्र के नर्मदा रोड से व्यक्ति की बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज
गोलमुरी थाना क्षेत्र के रिफ्युजी कालोनी से पंकज कुमार की बाइक चोरी चली गई है। पंकज कुमार के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पंकज कुमार टेल्को थाना क्षेत्र के प्रेम नगर के रहने वाले हैं। पुलिस बुधवार को बाइक की तलाश में जुट गई है। चेकिंग अभियान चलाकर बाइक की तलाश की जा रही है।
मानगो थाना क्षेत्र के समता नगर से बाइक चोरी करने वाले युवक का पता चला, ओल्ड पुरुलिया रोड का रहने वाला है चोर

मानगो थाना क्षेत्र के समता नगर से शंभू नंदी के घर के सामने से बाइक चोरी करने वाले युवक का पता चल गया है। युवक सीसीटीवी में कैद हो गया था। सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस ने पता लगाया तो युवक आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 का रहने वाला शाहिद अंसारी है। पुलिस शाहिद अंसारी की तलाश में बुधवार को छापामारी कर रही है। अभी तक, शाहिद अंसारी गिरफ्तार नहीं हो सका है।
मानगो थाना क्षेत्र के चेपा पुल के पास राजमहल अपार्टमेंट में महिला के घर धावा बोलकर की छेड़खानी, उठा ले गए सामान
मानगो थाना क्षेत्र के चेपापुल स्थित राज महल अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला के घर कुछ लोगों ने धावा बोला है। धावा बोलकर महिला के साथ छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर मारपीट किया और घर का सामान उठा ले गए। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात 8 पुरुष और 10 औरतों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बुधवार को पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़ेंडीसी विजया जाधव ने 50 योजनाओं के चयन पर लगाई मोहर, 18 योजनाओं को दी गई स्वीकृति, साकची में बैठक

You may also like
Encroachment Drive : सोनारी में अतिक्रमण हटाने गई टाटा स्टील कर्मियों की टीम पर हमला, चार होमगार्ड्स जख्मी
Bike Theft : साकची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत चार को किया गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक बरामद
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!