जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस एरिया स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज के बाहर छात्रों के एक गुट ने एक छात्र को जमकर पीटा। छात्र के साथ जमकर मारपीट की गई। 10 से 12 छात्र मिलकर एक छात्र को पीट रहे थे। कुछ छात्रों ने इस घटना का वीडियो बना लिया है। घटना की शिकायत लोगों ने पुलिस से भी कर दी है। कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि उनके कॉलेज में शुक्रवार को परीक्षा थी। कई बाहरी छात्र परीक्षा देने आए थे। इन्हीं छात्रों के बीच मारपीट हुई होगी। उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है।
In the Cooperative College located in the Circuit House area of Bistupur police station area, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास वाहन से उड़कर स्कूटी से टकराया बोर्ड, Jharkhand News, Newsbee news, some students beat a student fiercely, there was chaos for half an hour., आधे घंटे तक मची रही अफरा तफरी, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, परसुडीह समाचार, मानगो समाचार