जमशेदपुर: सिदगोड़ा में आदिवासी जमीन के विवाद को लेकर चुआड़ सेना के सलाहकार कोरेस सिंह पर अपहरण का आरोप लगा है। चुआड़ सेना के विकास हेंब्रम का आरोप है कि इस जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है। कुछ लोग जमीन की हिस्सेदार शंकरी सिंह को जमीन से बेदखल करना चाहते हैं और प्लाटिंग कर जमीन बेचना चाहते हैं। शंकरी सिंह की शिकायत पर कोरेस क्षसिंह ने काम बंद कर दिया और कहा कि पहले जमीन का बंटवारा हो। शंकरी सिंह दबंग के डर से अपनी बेटी दामाद के घर चली गई तो अब दबंगों ने कोरेस सिंह के खिलाफ शंकरी सिंह के अपहरण का आरोप लगाकर थाने में शिकायत की है। इसी के खिलाफ चुआड़ सेना के लोग शुक्रवार को एसएसपी से मिले।
,