न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा में कुछ लोगों ने झामुमो नेता अजीत महतो के घर पर चढ़कर गाली गलौज की है। अजीत महतो का आरोप है कि दो लोग उनके घर पर आए और उन्हें गाली गलौज की और उनकी पत्नी व बहन से भी अभद्रता की। इस मामले में शुक्रवार को अजीत महतो ने परसूडीह थाने में सरजामदा के रहने वाले सूरज महतो और संतु महतो के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। झामुमो नेता अजीत महतो ने पुलिस को बताया है कि यह दोनों आरोपी घर पर गाली गलौज करने के बाद जब जाने लगे तो वहां रखा ₹15000 कीमत का सरिया भी चोरी करके ले गए हैं।
यह भी पढें- शब्बीर हत्याकांड में आरोपी बबलू नौशाद और सद्दाम की पत्नियां पहुंचीं एसएसपी ऑफिस, अपने पति को बताया बेकसूर
Pingback : बिष्टुपुर में चूना शाह बाबा की मजार पर झामुमो के नेताओं ने चादर पोशी कर परिवहन मंत्री के जल्द स्व