न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के मकदमपुर में रेलवे के रिटायर कर्मी गणेश तांती समेत चार लोगों को बिजली का करंट लग गया है। मकदमपुर में जलजमाव हो गया था। घरों में पानी भरा हुआ है। गणेश तांती अपने घर में कुछ सामान लेने गए तो वहीं बिजली का करंट उनको लग गया। इसके अलावा तीन लोगों को और बिजली का करंट लगा है। लेकिन वह तीनों बच गए हैं। लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह गणेश तांती को वहां से लेकर खासमहल अस्पताल ले गए। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। एमजीएम अस्पताल में इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है। भाजपा नेता विमल बैठा ने बताया कि उनको घटना की सूचना मिली तो फौरन बिजली विभाग के एसडीओ को फोन कर इलाके की लाइन कटवाई। उन्होंने कहा कि शनिवार को डीसी विजया जाधव ने इसी क्षेत्र का दौरा किया था। इसके बावजूद बिजली विभाग ने इस इलाके की अब तक लाइन नहीं काटी थी। इसी के चलते यह घटना घटी है।
इसे भी पढ़ें – चांडिल डैम कॉलोनी के रहने वाले समाजसेवी पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती
admitted to MGM, condition of retired railway personnel critical, four including retired railway personnel were electrocuted, In Jamshedpur Jharkhand, In Parsudih's Makdampur, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, परसुडीह के मकदमपुर में रेलवे के रिटायर कर्मी समेत चार को लगा बिजली का करंट, रेलवे के रिटायर कर्मी की हालत गंभीर