जमशेदपुर : मानगो के जवाहर नगर में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में रविवार को कांग्रेसियों ने स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई। इस मौके पर कांग्रेसियों ने केक काटा और एक दूसरे को खिलाया। यह जयंती कांग्रेस के जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 स्थित पार्टी कार्यालय में मनाई गई। इस कार्यक्रम में बस्ती के काफी लोग शामिल हुए। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान ने कहा कि राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। राजीव गांधी ने 21वीं सदी के आधुनिक भारत की नींव रखी थी। भारत में कंप्यूटर क्रांति लाने का श्रेय स्वर्गीय राजीव गांधी को है। स्वर्गीय राजीव गांधी ने पंचायती राज को भी भारत में मजबूत बनाया था और शहर और गांव में जवाहर नवोदय विद्यालय खोले थे। इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव रुकैया खातून के अलावा मोहम्मद अरशद खान, हाजी अब्दुल लतीफ, हाजी मोहम्मद रियाज, मोहम्मद हमदानी, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद अली इमाम, सादिक अली, मोहम्मद मोईन, बदला खातून, मोहम्मद शम्सी, मोहम्मद आदिल खान, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद अली, मोहम्मद अलाउद्दीन, भोलू भाई, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद तौसीफ, आरजू खान, मोहम्मद अराफात, सिद्रा खानम आदि शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें – मानगो के गांधी मैदान में उत्तरी छोर पर भजन संध्या की अनुमति देने के प्रशासन के फैसले पर झामुमो नेता ने उठाए सवाल