Home > Education > जमशेदपुर : खराब रिजल्ट देने वाले पूर्वी सिंहभूम के हाई स्कूल इंटर के 14 विद्यालयों के प्रधानाचार्य का वेतन रुका

जमशेदपुर : खराब रिजल्ट देने वाले पूर्वी सिंहभूम के हाई स्कूल इंटर के 14 विद्यालयों के प्रधानाचार्य का वेतन रुका

ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं बनाने वाले 917 शिक्षकों का 1 दिन का काटा गया वेतन
डीसी विजया जाधव ने की कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक कर शिक्षा की समीक्षा
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
पूर्वी सिंहभूम जिले के कुल 14 विद्यालयों के प्रधानाचार्य का वेतन रोक दिया गया है। इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इस साल हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में जिले के 826 बच्चे फेल हुए हैं। यह बड़ी संख्या है। डीसी विजया जाधव ने कलेक्ट्रेट के जिला सभागार में सोमवार को बैठक कर जिले की शिक्षा की स्थिति की समीक्षा की और इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के फेल होने पर नाराजगी जताई। साथ ही उन्हें पता चला कि 917 शिक्षकों ने ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं बनाई है। यह लोग ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने का विरोध कर रहे हैं। इस पर इनका एक-एक दिन का वेतन काट लिया गया है। ई विद्या वाहिनी में 478 विद्यालय ने ही बच्चों की हाजिरी बनाई है। इस पर भी डीसी ने नाराजगी जताई और सभी विद्यालयों को ई विद्या वाहिनी पर छात्रों की उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए। बैठक में डीडीसी प्रदीप प्रसाद, एडीएम विधि व्यवस्था नंदकिशोर लाल, एडीसी सौरभ सिन्हा, एनईपी की निदेशक ज्योत्सना सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एसडी तिग्गा आदि मौजूद थे।

You may also like
सिदगोड़ा के ग्वाला बस्ती में उत्पाद विभाग ने छापामारी कर पकड़ी 30 पेटी नकली शराब, एक तस्कर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में लाभुकों को स्वीकृति देने में लातेहार राज्य में अव्वल
अधिवक्ता मिथिलेश पांडे का निधन, वकीलों में शोक की लहर
इमाम हुसैन की शहादत हक़ और इंसाफ के लिए खड़ा होना सिखाती है – काशिफ़ रज़ा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!